Sunday, 29 December 2019

अचानक अमीर बनने के नुकसान

मैं आपको एक सच्ची घटना के बारे में बताना चाहता हूँ आप स्वयं ही समझ जाऐंगे।
यह बात सन् 1998 की है। मैं अध्यापक ही था, छोटा भाई दूकान से सम्बंधित काम करता है, उस समय भी करता था। मैं कभी कभी उसके पास चला जाता था क्योंकि हम गाँव में उससे 20 किलोमीटर दूर रहते थे। एक दिन मैं उसकी दूकान पर गया तो मैंनै वहां बेठे एक आदमी को नमस्कार किया लेकिन उसने मेरी नमस्कार का कोई जबाव नहीं दिया। उसके जाने के बाद मैंने छोटे भाई से कहा कि उस आदमी ने मेरी नमस्कार का जबाव नहीं दिया। छोटे भाई ने बताया कि भईया वह विदेश से करोड़ों में रूपये कमाकर लाया है। भाई ने यह भी बताया कि वह वहाँ होटल में वेटर का काम करता था। निश्चित ही होटल का वेटर अच्छे होटल में बहुत पैसे कमा सकता है क्योंकि खर्च तो कुछ भी नहीं होना, सारी की सारी बचत ही होनी होती है। न मकान किराया, न खाने का खर्चा, न कपड़ोंं का खर्चा। उसने एक दो साल में ही काफी पैसे कमा लिए थे। एक या डेढ़ साल तक मुझे वह दुबारा नहीं मिला। इसके बाद एक दिन मेरा उससे सामना होगया, उसने मुझसे आगे बढकर नमस्कार किया मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ। मैंने छोटे भाई को बताया तो उसने कहा कि वह कंगाल होगया। उसके कंगाल होने की कहानी भी गजब है। उसनें एक साथी के साथ मिलकर 1100 ₹ क्विंटल की दर से बहुत सारा सरसों खरीदा और उस वर्ष 1500₹ क्विंटल से कम सरसों का भाव रहा ही नहीं फिर भी उसनें व उसके साथी ने उस धंधे में एक एक करोड़ रुपये बर्बाद कर दिऐ, उसके साथी ने बताया था। मतलब यह कि वो आखिर होटल में वेटर ही तो रहा था, सही मैनेजमेंट करना नहीं जानता था। ध्यान सरसों पर लगाया, वहाँ घाटा हुआ और कपड़े की दूकान भी बर्बाद हो गई। अचानक धनवान तो कोई भी बन सकता है लेकिन सही चीजें अचानक नहीं सीख सकता और इससे नुकसान हो जाता है।

No comments:

Post a Comment